Ahmedabad Plane Crash: एअर इंडिया और बोइंग पर मुकदमे की तैयारी में पीड़ित परिवार, करेंगे कोर्ट का रुख

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 05:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 12 जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे (Air India 171) में मारे गए यात्रियों के परिजन अब कानूनी लड़ाई की तैयारी में जुट गए हैं। मृतकों के ब्रिटेन में रह रहे परिजनों ने लंदन स्थित कानूनी फर्म कीस्टोन लॉ के साथ बातचीत शुरू की है और जल्द ही एयर इंडिया व बोइंग के खिलाफ यूके की अदालतों में मुकदमा दायर करने की योजना बना रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मुकदमे मुख्य रूप से मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी और एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को लेकर दायर किए जा सकते हैं। कीस्टोन लॉ ने पुष्टि की है कि वह हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को कानूनी सलाह दे रही है और सेटलमेंट प्रस्तावों की समीक्षा कर रही है।

टाटा AIG की पेशकश पर नजर
कानूनी फर्म कीस्टोन लॉ ने बताया कि एयर इंडिया की बीमा कंपनी टाटा AIG की ओर से पीड़ितों को जो प्रारंभिक मुआवजा प्रस्ताव दिया गया है, उसकी समीक्षा की जा रही है। साथ ही एयर इंडिया की जिम्मेदारी और अंतरराष्ट्रीय विमानन कानूनों के तहत उसके कर्तव्यों की भी जांच हो रही है। फर्म का कहना है कि यदि एयर इंडिया ने अपनी कानूनी जिम्मेदारियों का पालन नहीं किया है, तो यूके में मुकदमा दर्ज कर अंतरराष्ट्रीय मंच पर जवाबदेही तय की जा सकती है।

UK में इस सप्ताह कानूनी रणनीति पर अहम बैठकें
जानकारी के अनुसार, यूके में रह रहे पीड़ितों के परिजनों के साथ इस सप्ताह बैठकें प्रस्तावित हैं, जिनमें केस की अगली कानूनी कार्रवाई पर चर्चा होगी। इन बैठकों के बाद संभावित मुकदमे दायर करने का निर्णय लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News