कन्हैया लाल टेलर पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर बढ़ा विवाद, जमात ए इस्लामी ने की बड़ी मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 05:40 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करके फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। 

उक्त याचिका में दावा किया गया है कि दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म से देश में सांप्रदायिक तनाव भड़क सकता है और सार्वजनिक व्यवस्था बाधित हो सकती है। याचिका जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख और दारुल उलूम देवबंद के प्रिंसिपल मौलाना अरशद मदनी द्वारा दायर की गई है और इस पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है। 

मदनी ने याचिका में दावा किया है कि फिल्म का ट्रेलर 26 जून 2025 को रिलीज हुआ था जिसमें ऐसे संवाद हैं, जिनसे 2022 में सांप्रदायिक विद्वेष उत्पन्न हुआ था तथा उससे फिर से सांप्रदायिक भावनाएं भड़क सकती हैं।  

फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होनी है

मोहम्मद नाजिम के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद इसी वजह से फिल्म के समर्थन में आ गया है। जमात के मीडिया प्रभारी मोहम्मद नासिर का कहना है कि लोकतांत्रिक तरीके से फिल्म का विरोध करेंगे. फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। संगठन ने सेंसर बोर्ड की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं और सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट जारी होने पर अपनी आपत्ति जताई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News