टॉयलेट बनाने का वादा नहीं किया पूरा तो ससुराल से भागी बहू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 07:29 PM (IST)

छत्तीसगढ़: खुले में शौच से तंग आकर बहू ने ससुराल छोड़ दिया। उसने शादी से पहले ही टॉयलेट की मांग की थी लेकिन शादी के एक साल बाद भी उसके ससुराल वालों ने अपना वादा पूरा नहीं किया। आखिरकार उसका सब्र जवाब दे गया और वह ससुराल छोड़कर मायके चली गई। जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखंड की रेंगाघाट मनोरमा की शादी अशोक कुमार के साथ 19 अप्रैल, 2016 को हुई थी। 

मनोरमा के मुताबिक, जब उसके परिवार वाले ससुराल देखने गए तो वहां ईट और रेत का ढेर लगा था, जिसे दिखाते हुए उसके पति ने शादी के 2-3 माह पहले शौचालय बनवा लेने का वादा किया था लेकिन साल भर बाद भी शौचालय नहीं बना। मनोरमा का आरोप है कि शौचालय की कमी की वजह से उन्हें गांव की कुछ और महिलाओं के साथ 1 किलोमीटर दूर खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उसे अपने ससुराल से मायके लौटना पड़ रहा है। हालांकि अपने पति का घर छोडऩे से पहले मनोरमा ने जशपुर जिले की कलेक्टर डा. प्रिंयका शुक्ला से मुलाकात कर अपने पति और उनके परिजनों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News