कोटा के छात्र ने पेपर खराब होने पर टॉयलेट क्लीनर पीकर आत्महत्या की कोशिश, इलाज के बाद बची जान

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 06:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोचिंग सेंटर कोटा से एक बार फिर से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार स्टूडेंट ने पेपर खराब होने के कारण टॉयलेट क्लीनर पीकर अपनी जान लेने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि टेंशन के कारण उसने बाथरुम में रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया। हालत खराब होने के कारण उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राहुल 12वीं क्लास की पढ़ाई के साथ-साथ साइंस और मैथ्स की कोचिंग भी कर रहा है। दो दिन पहले राहुल का पेपर अच्छा नहीं हुआ, जिससे उसे काफी स्ट्रैस था। इस बात से दुखी होकर उसने हार्पिक का सेवन किया। राहुल जिस मकान में रहता है वहां के मकान मालिक ने बताया कि छात्र राहुल और उसके घर वाले उनके यहां किराए पर रहते हैं। जिस समय यह घटना हुई उस समय उसके परिवार वाले घर नहीं थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News