सामने आया पाकिस्तान का झूठ, लश्कर ने ली उरी हमले की ज़िम्मेदारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2016 - 09:26 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान हमेशा अातंकवाद काे लेकर दाेहरा मापदंड अपनाता रहा है। अपने इसी रवैये के चलते पाकिस्तान एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला में एक पोस्टर ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। पोस्टर से यह साफताैर पर साबित हाेता है कि भारत के जम्मू कश्मीर में हुए उरी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है। 

अातंकी की अंतिम यात्रा का निमंत्रण
खबर है कि गुजरांवाला में एक पोस्टर लगा है, जिसमें घोषणा की गई है कि लश्कर-ए-तैयबा उरी हमले में मारे गए 4 आतंकियों में से एक की अंतिम यात्रा निकालेगी। पोस्टर में एक अपराधी का नाम है, जोकि गुजरांवाला निवासी मोहम्मद अनस है। वह अलियास अबू सिराक के अंडर में था। उसके लिए सरेअाम पाकिस्तान में लाेगाें काे नमाज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है, जाे पाक में अातंक की पाेल खाेलेने के लिए काफी है। बता दें कि उरी हमले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाक में बैठे अातंकियाें काे करारा जवाब दिया था। 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News