Kedarnath Dham में जाने वाले यात्रियों को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 08:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हिमाचल समेत पूरे उत्तर भारत में मानूसन ने इस साल जमकर तबाही मचाई। हिमाचल प्रदेश में जहां हज़ारों लोगों के घर भुस्खलन के कारण मिट्टी के ढेर बन गए वहीं अब उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है।  

PunjabKesari

सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में हाईवे क्षतिग्रस्त होने पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दी है, जिसके चलते अब गौरीकुंड समेत केदारनाथ धाम में जरूरी आवश्यक सामान की पूर्ति बाधित हो गी है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सड़क को पूरा करने की मांग की है।

PunjabKesari

केदार घाटी में बीते दिनों काफी तेज बारिश हुई जिससे सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग जगह क्षतिग्रस्त हो गया है, राजमार्ग पर कई जगह पहाड़ी से मलबा आने तथा कुछ स्थानों पर भूधंसाव होने से राजमार्ग पर सफर करना खतरों भरा बना हुआ है।

PunjabKesari

वहीं, इस बीच  व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीकुंड रामचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सोनप्रयाग गौरीकुंड के बीच मुनकटिया के समीप वेली ब्रिज का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने से बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।   उन्होंने राजमार्ग विभाग से अति शीघ्र सोनप्रयाग गौरीकुंड राजमार्ग की स्थिति सुधारने की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News