बेंगलुरु में किराएदार ने 2 लाख दिए एडवांस मांगा तो मकान मालिक ने थमा दिया महंगा मरम्मत का बिल

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 11:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु में किराएदार और मकान मालिक के बीच सुरक्षा जमा राशि को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विवाद ने सुर्खियाँ बटोरी हैं। इस घटना ने लाखों किराएदारों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि रेंटल एग्रीमेंट में लिखी शर्तें और मकान मालिक की मनमानी के बीच संतुलन बनाना कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

बेंगलुरु का किराएदार-एडवांस विवाद
एक रेडिट यूजर ने साझा किया कि वह हेनूर इलाके में 4BHK अपार्टमेंट में तीन साल से रह रहा था और उसने मकान मालिक को 2 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट दिया था। इस दौरान मकान मालिक ने हर साल किराए में 7-10% की बढ़ोतरी की। बावजूद इसके, यूजर ने जून में कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कर लिया। लेकिन अगस्त में मकान मालिक ने अचानक घर को फिर से ऑनलाइन लिस्ट कर दिया और सितंबर के पहले हफ्ते में कह दिया कि नए किराएदार आने वाले हैं और यूजर को एक महीने में घर खाली करना होगा।

एडवांस लौटाने में टालमटोल
जैसे ही किराएदार ने 2 लाख रुपये वापस मांगने की कोशिश की, मकान मालिक ने बहाने बनाने शुरू कर दिए। उसने कहा कि पहले उसका फैमिली कॉन्ट्रैक्टर घर की मरम्मत और पेंटिंग का खर्च बताएगा। इस खर्च को बाजार से करीब 50 हजार रुपये अधिक बताया गया। किराएदार ने खुद काम करवाने की पेशकश की, लेकिन मकान मालिक ने मना कर दिया। दिलचस्प बात यह थी कि रेंट एग्रीमेंट में कहीं भी पेंटिंग करवाने का जिक्र नहीं था।

PunjabKesari

मकान मालिक का दावा और किराएदार की मजबूरी
अंततः मकान मालिक ने कहा कि वह सिर्फ 10 हजार रुपये लौटाएगा। बार-बार पूछने पर भी उसने किसी तरह का बिल या खर्च का सबूत नहीं दिखाया। यूजर को परिवार में बुजुर्गों की वजह से ज्यादा विवाद नहीं करना पड़ा और वह घर छोड़ने को मजबूर हुआ।

सोशल मीडिया पर वायरल
इस पोस्ट को रेडिट पर @Frosting_snow_20 नाम के यूजर ने “मकान मालिक 2 लाख एडवांस नहीं लौटा रहा” शीर्षक के साथ साझा किया। पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई और सैकड़ों लोग अपने अनुभव साझा करने लगे। कई लोगों ने कहा कि बेंगलुरु में सिक्योरिटी डिपॉजिट हमेशा सिरदर्द बन जाता है और जब तक रेंटल एग्रीमेंट स्पष्ट न हो, विवाद से बचना मुश्किल होता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News