Bank of Baroda Scheme: सिर्फ ₹2 लाख पर मिलेगा ₹84,000 तक का पक्का मुनाफा, जानें पूरी स्कीम की डिटेल
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 08:43 AM (IST)
नेशनल डेस्क: अगर आप अपनी बचत को सुरक्षित जगह पर रखकर तय मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) स्कीम आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है। इस स्कीम में आप न्यूनतम 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए पैसा जमा कर सकते हैं और बदले में बैंक दे रहा है 3.50% से लेकर 7.20% तक का ब्याज।
गारंटीड ब्याज के साथ सुरक्षित निवेश
एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉज़िट में आपका पैसा तय अवधि तक सुरक्षित रहता है और अवधि पूरी होने पर जमा राशि के साथ ब्याज सीधे आपके खाते में आ जाता है। बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी में निवेश अवधि और ब्याज दर दोनों लचीली हैं, जिससे ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार प्लान चुन सकते हैं।
444 दिनों की FD पर सबसे ज़्यादा रिटर्न
फिलहाल बैंक ऑफ बड़ौदा 444 दिनों की विशेष एफडी स्कीम पर सबसे आकर्षक ब्याज दे रहा है।
सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर 6.60%
सीनियर सिटीजन (60 वर्ष से ऊपर) के लिए 7.10%
सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष से ऊपर) के लिए 7.20% तक ब्याज मिल रहा है।
5 साल की FD पर भी बेहतरीन रिटर्न
अगर आप लंबी अवधि की एफडी चुनते हैं तो पांच साल की योजना में भी अच्छा मुनाफा मिल सकता है।
सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर 6.40%,
सीनियर सिटीजन को 7.00%,
और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.10% का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
₹2 लाख की FD पर कितना मिलेगा रिटर्न?
अगर आप 60 वर्ष से कम आयु के सामान्य निवेशक हैं और ₹2,00,000 की एफडी 5 साल के लिए करवाते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको मिलेगा ₹2,74,729, यानी ₹74,729 का तय ब्याज। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए यही रकम बढ़कर ₹2,82,956 हो जाती है, जिसमें ₹82,956 का ब्याज शामिल है।
और अगर आप 80 वर्ष से अधिक आयु के सुपर सीनियर सिटीजन हैं, तो आपको ₹2,84,349 मिलेंगे, यानी ₹84,349 तक का पक्का मुनाफा।
