Ladki Bahin Yojana: खुशखबरी! अब अगस्त की 14वीं किस्त जल्द होगी जारी, जानें पूरी डिटेल्स

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की 'लाडकी बहनों' को मिलने वाली 1500 रुपये की मासिक सहायता राशि का इंतजार अब जल्द ही खत्म हो सकता है। सरकार की लाडकी बहन योजना की अगस्त 2025 की किस्त अभी तक लाभार्थियों के खातों में नहीं पहुंची है, जिससे करीब 14 लाख महिलाएं असमंजस की स्थिति में हैं।

अगस्त की किस्त कब आएगी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगस्त 2025 की किस्त सितंबर के पहले हफ्ते में महिलाओं के खातों में आने की संभावना है। हालाँकि, सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब योजना की किस्तों में देरी हुई है। जब यह योजना जुलाई 2024 में शुरू हुई थी, तब पहली तीन किस्तें (जून, जुलाई और अगस्त) भी एक साथ अगस्त में ही जारी की गई थीं। पिछले साल भी जुलाई की किस्त रक्षाबंधन के मौके पर ही मिली थी, जिससे पहले ही देरी हो गई थी।

26 लाख महिलाएं क्यों हुईं अपात्र?
किस्त में देरी की एक बड़ी वजह लाभार्थियों के डेटा का सत्यापन भी हो सकता है। हाल ही में, महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि राज्य में करीब 26 लाख ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें अपात्र पाया गया है। इन अपात्र महिलाओं का डेटा जिला प्रशासन को भेजा गया है, जहाँ उनका फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा। यह सत्यापन पूरा होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो महिलाएं योजना के लिए पात्र हैं, उन्हें बिना किसी रुकावट के लाभ मिलता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News