जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 10:06 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार देर रात सुरक्षाबलों ने सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार तंगधार सेक्टर के सैदपोरा में घुसपैठ करने वाले एक समूह की बारे में पता चला। सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने सैदपोरा अग्रिम क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक समूह को घुसपैठ करने से रोका। 

संयुक्त टीम को नजरअंदाज कर घुसपैठिए सीमा पार से भारत सीमा में घुसने की कोशिश करने पर सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। मारे गए घुसपैठिये की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है। इस साल कश्मीर में घुसपैठ करने की घुसपैठियों की यह पहली कोशिश थी जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते नाकाम कर दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News