कुंवारी बेगम का कांड, सोशल मीडिया पर बाल यौन शोषण के लिए उकसाया, अब पहुंची सलाखों के पीछे

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 11:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर 'बच्चों के यौन उत्पीड़न के लिये उकसाने' के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा, "हमने शिखा मैत्री नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है।

उसने अपने यूट्यूब चैनल 'कुंवारी बेगम' पर एक वीडियो बनाया था जिसमें वह दर्शकों को बच्चों के यौन उत्पीड़न के बारे में टिप्स दे रही थी।" उन्होंने कहा कि इस महिला के खिलाफ कार्रवाई राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से की गई शिकायत के आधार पर अंजाम दी गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वायरल वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने इस महिला के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस से शिकायत की। वीडियो में महिला दर्शकों को सलाह दे रही है कि उन्हें बिना दांत वाले शिशुओं का यौन शोषण करना चाहिए। वीडियो में महिला को अपने ‘फालोवर्स' के साथ बातचीत करते और उनके सवालों का जवाब देते देखा गया है। एसीपी ने बताया कि पुलिस ऐसी सलाह देने के पीछे महिला के इरादों का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News