सोशल मीडिया पर छाया चिराग पासवान का जलवा, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बढ़ी फैन फॉलोइंग

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जनशक्ति पार्टी के युवा नेता चिराग कुमार पासवान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। चुनावी माहौल के बीच वे काफी चर्चा में रहे। बीते दिन उन्होंने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। चिराग ने बिहार के जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि चुनाव के बाद चिराग की फैन फॉलोइंग लगातार तेजी देखने को मिल रही है। उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार 26 मई को उनके एक मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए थे, जबकि 10 दिन बाद यानि 7 जून को फोलोअर्स की संख्या 2 मिलियन पहुंच गए। पासवान के फोलोअर्स की संख्या में लगातार तेजी देखने को मिली है। इनके इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन फोलोअर्स हो गए हैं।

PunjabKesari

इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इसके विपरीत चिराग इंस्टाग्राम पर केवल 4 लोग- अर्जुन भारती, नरेंद्र सिंह मोदी, राम विलास पासवान, अमित शाह को फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम के अलावा एक्स पर भी उनके 934.7K फॉलोअर्स हैं,जबकि वे केवल वहां पर 112 लोग को फोलो करते हैं। फेसबुक पर चिराग के 788K फोलोअर्स और 3 लोगों को फॉलो करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News