पुणे पोर्श कांड के आरोपी के पिता और दादा की मुसीबतें बढ़ी, बिज़नेसमैन ने दर्ज करवाया सुसाइड के लिए उकसाने का केस

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पुणे पोर्श कांड के आरोपी को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी नाबालिग के पिता और दादा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब एक बिज़नेसमैन के बेटे को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में उनकी भूमिका सामने आने के बाद पुलिस ने किशोर के दादा-पिता और अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले में IPC की धारा 420 और 34 जोड़ दी है।

बिज़नेसमैन ने दर्ज करवाया केस- 

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि पोर्श कांड में शामिल नाबालिग, उसके पिता और दादा व अन्य तीन लोगों के खिलाफ पुणे के वडगांव शेरी इलाके में कंस्ट्रक्शन का बिज़नेस करने वाले व्यक्ति डीएस कतुरे ने चंदननगर थाने में विनय काले नाम के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

PunjabKesari

बताई यह वजह -

बिज़नेसमैन द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया गया कि डीएस कतुरे के बेटे शशिकांत कतुरे ने विनय काले से निर्माण काम के लिए 5% की दर पर लोन लिया था। वे टाइम से लोन वापिस न कर सके, जिस वजह से उनपर कंपाउंट इंट्रेस्ट जुड़ना शुरु हो गया, जिस वजह से  शशिकांत कतुरे को परेशान करना शुरू कर दिया। इसी से तंग आकर  शशिकांत ने 9 जनवरी, 2024 में आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने दर्ज किया मामला- 

शिकायत मिलने के बाद आरोपी विनय काले के खिलाफ चंदननगर थाना पुलिस ने IPC की धारा 306 और 506 के तहत मामला दर्ज किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News