कुमारस्वामी: पहली पत्नी ने लिखी जीत की स्क्रिप्ट, दूसरी बटोर रही सुर्खियां
punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 08:27 AM (IST)

नई दिल्ली: कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण से पहले उनकी दूसरी पत्नी की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। कुमारस्वामी और राधिका ने साल 2006 में शादी की थी लेकिन राधिका ने इस बात का खुलासा 4 साल बाद किया था। यू-ट्यूब पर साल 2012 का राधिका का एक इंटरव्यू मिला जिसमें अंग्रेजी में लिखा हुआ था कि राधिका ने अपने पति का नाम नहीं बताया। राधिका कुमारस्वामी से शादी पर कहती हैं कि ये सब भाग्य का खेल है। भगवान जो चाहता है वही होता है। उसे बदला नहीं जा सकता।
एक राजनेता से शादी के बाद मैं काफी खुश हूं। भले ही आजकल चर्चा कुमारस्वामी की दूसरी पत्नी की है लेकिन कर्नाटक चुनाव में उनकी पहली पत्नी अनीता ने जीत की स्क्रिप्ट लिखी। बताया जाता है कि अनीता ने इस बार के विधानसभा चुनाव में कुमारस्वामी की कई मुश्किलें सुलझाई हैं। वह कुमारस्वामी की दोनों सीटों चन्नपटना और रामनगर पर खुद पार्टी का प्रचार करने जाती रही हैं। इस दौरान उन्होंने गांव-गांव जाकर संपर्क बनाया। दोनों जगह पर कुमारस्वामी को जीत मिली।