''खून की दलाली'' वाले बयान पर कुमार विश्वास ने राहुल को कहा ''पप्पू''

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2016 - 07:11 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 'खून की दलाली' वाले बयान को लेकर उनकी चहुतरफा निंदा हो रही है। आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने भी इस बयान को लेकर राहुल की खिंचाई की है। कुमार विश्वास ने राहुल को पप्पू करार दिया। कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा-मैंने 4 साल पहले जो नाम पप्पू दिया था, वो सही साबित हो रहा है।  उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में ट्वीट किया है। वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी राहुल की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे शब्दों की कड़ी आलोचना करते हैं। इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल सही नहीं है।

राहुल गांधी ने ऐसा बयान देकर गलती की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी सुरक्षा के लिए जो-जो कदम उठा रहे हैं, उसके लिए सारी पार्टियों और देश को मिलकर उनका साथ देना चाहिए। बता दें कि राहुल गांधी ने गुरुवार को जंतर-मंतर पर किसान यात्रा के समापन के मौके पर पीएम मोदी को निशाना बनाया था। राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री जवानों के खून के पीछे छिप रहे हैं और उनके खून की दलाली कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News