राहुल गांधी के ''कुत्ता आज का मुख्य विषय'' वाले बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 06:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी द्वारा संसद भवन में एक आवारा कुत्ता लाने को लेकर उपजे विवाद के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को तंज कसा और कहा कि मुझे लगता है कि आजकल ऐसी बातें ही देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उन्होंने संसद परिसर में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।

<

>

राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेताओं और विपक्षी नेताओं की तुलना कुत्ते से कर रहे हैं। परिवारवादी लोकतंत्र के मंदिर के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं।'' राहुल गांधी ने पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि कुत्ता आज का मुख्य विषय है। बेचारे कुत्ते ने क्या किया है। कुत्ता यहां आया था। उसे अनुमति क्यों नहीं है?''

उन्होंने संसद भवन की इमारत की ओर इशारा किया और विस्तार में जाए बिना कहा, ‘‘यहां पालतू जानवरों को लाने की अनुमति नहीं है, लेकिन उन्हें अंदर अनुमति है।'' संसद भवन में कुत्तों को ले जाने की अनुमति नहीं होने का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आजकल ऐसी बातें ही देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।'' कांग्रेस की राज्यसभा सांसद चौधरी सोमवार को एक आवारा कुत्ते को संसद के अंदर ले आईं, जिसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News