Delhi Car Blast Case: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में नया ट्विस्ट! एक और डॉक्टर हिरासत में

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 09:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक और प्रमुख डॉक्टर को बीती रात सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया है। इस अचानक की गई कार्रवाई से स्थानीय चिकित्सा जगत और कुलगाम के बटपोरा इलाके में हलचल मच गई है। डॉ. तजामुल के रूप में पहचाने गए इस डॉक्टर को श्रीनगर के प्रतिष्ठित एसएमएचएस (SMHS) अस्पताल से हिरासत में लिया गया है जहां वह कार्यरत थे।

PunjabKesari

हिरासत में लेने के कारण अज्ञात

कुलगाम के खुर बटपोरा गांव के निवासी डॉ. तजामुल की हिरासत के पीछे के सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई किसी जांच या खुफिया जानकारी के आधार पर की गई है जिसकी जांच सुरक्षा बल कर रहे हैं।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दक्षिण कश्मीर में संदिग्ध गतिविधियों के कारण सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी और धरपकड़ अभियान तेज हो गए हैं। इस मामले में पुलिस या सुरक्षा बलों की ओर से कोई आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है। इस हाई-प्रोफाइल हिरासत ने इलाके में कयासों का बाज़ार गर्म कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News