Delhi Car Blast: i20 कार के पुराने मालिक की हुई पहचान, सलमान को पुलिस ने हिरासत में लिया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 01:21 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली पुलिस ने उस कार के मालिक को हिरासत में लिया है जिसमें सोमवार शाम लाल किले के पास विस्फोट हुआ था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए थे। पुलिस ने कार के मालिक, मोहम्मद सलमान को हरियाणा के गुरुग्राम से हिरासत में लिया है। 

अधिकारी ने बताया कि सलमान ने अपनी कार ओखला के एक व्यक्ति को बेची थी। कार उसके नाम पर पंजीकृत थी और उस पर हरियाणा की पंजीकरण संख्या थी। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर सोमवार को मोहम्मद सलमान को हिरासत में लिया और उससे कार के बारे में पूछताछ कर रही है। उसने इसे ओखला में देवेंद्र नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया था। बाद में, गाड़ी फिर से अंबाला में किसी को बेच दी गई और पुलिस उन लोगों का पता लगा रही है।” 

विस्फोट में तेरह लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। यह विस्फोट उस समय हुआ जब शाम को इलाके में लोगों की भीड़ थी। घायलों को पास के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

अधिकारी ने कहा, “विस्फोट एक चलती हुंडई आई20 कार में हुआ जिसमें तीन लोग बैठे थे। हमें घायलों के शरीर में कोई छर्रा या छेद नहीं मिला है, जो बम विस्फोट में असामान्य है। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।” दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने कहा कि जिस कार में विस्फोट हुआ, उसमें कुछ लोग सवार थे। दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा वाहनों की जांच तेज कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News