कुलभूषण जाधव केस: इन भारतीय पत्रकारों की मदद से पाकिस्तान का पक्ष हुआ मजबूत!

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 10:01 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को रिहा करने की याचिका पर यूनाइटेड नेशन की इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (ICJ ) आज अपना फैसला सुनाया। कुलभूषण जाधव इस समय जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद है। पाकिस्तान जहां जाधव को रॉ का एजेंट बता रहा है वहीँ भारत पाकिस्तान के इस दावे को सिरे से खारिज करता आया है। 2017 में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा जाधव को दबाव वाले कबूलनामे के आधार पर मौत की सजा सुनाने  को भारत ने आईसीजे में चुनौती दी है।

 

साल फरवरी में कोर्ट ने दोनों देशों को अपना पक्ष रखने के लिए चार दिन का समय दिया था।  पाकिस्तान के काउंसलर  खवार कुरैशी ने पाकिस्तान के पक्ष को मजबूत करने के लिए भारतीय पत्रकार करण थापर, चन्दन नंदी और प्रवीण स्वामी की मीडिया में  छपी रिपोर्टों का हवाला दिया जिनमें बताया गया था कुलभूषण जाधव रॉ के एजेंट हैं और वह पाकिस्तान में जासूसी करते रहे हैं।  भारतीय पत्रकारों की वो कौन सी रिपोर्ट है  जिसे पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में रख रहा है वो बाद में बताते हैं, पहले यह  बताते हैं कि कुलभूषण जाधव को लेकर भारत और पाकिस्तान का क्या स्टैंड है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News