सुषमा स्वराज से मिला कुलभूषण का परिवार, पूर्व विदेश मंत्री ने साझा की तस्वीर

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 07:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के परिजनों ने वीरवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। स्वराज ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि कुलभूषण का परिवार वीरवार को उनसे मुलाकात करने आया था। 
PunjabKesari

पूर्व अधिकारी ने लिखा कि मैंने कुलभूषण जाधव के परिवार को शुभकामनाएं दीं। स्वराज ने कुलभूषण के परिजनों के साथ एक फोटो भी ट्विटर पर साझा की है। गौरतलब है कि कुलभूषण को मार्च 2016 में पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था और वहां की एक सैन्य अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई थी।

भारत ने कुलभूषण की मौत की सजा का विरोध करते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईएसजे) में अपील की थी और 17 जुलाई को आईएसजे ने फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने कुलभूषण को राजनयिक सहायता देने का निर्देश भी दिया था। आईएसजे के निर्णय के बाद पाकिस्तान ने कुलभूषण को राजनयिक पहुंच देने को मंजूरी दी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News