आंध्र प्रदेश : पुलिस ने नाबालिग छात्रा की आत्महत्या के मामले में 5 लोगों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 01:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क : आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा के आत्महत्या करने के सिलसिले में मंगलवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय छात्रा ने अपने कॉलेज के अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पुलिस के अनुसार, छात्रा ने 28 और 29 मार्च की दरमियानी रात एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उसने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी।

इस बीच, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और राज्य के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। आयोग ने एक बयान में कहा कि जाहिर तौर पर, संस्थान के ‘‘अधिकारियों के लापरवाह रवैये'' के कारण यह घटना हुई।

पुलिस ने शहर के कोमाडी चैतन्य पॉलिटेक्निक कॉलेज से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रसायन विज्ञान प्रयोगशाला तकनीशियन के एन. शंकर राव, कॉलेज प्रबंधन के प्रमुख शंकर वर्मा, कॉलेज के प्राचार्य जी भानु प्रवीण, हॉस्टल वार्डन वी.उषा रानी और उसके पति वी.प्रदीप कुमार शामिल हैं। विशाखापत्तनम उत्तर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बी.सुनील ने पीटीआई-भाषा को बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है राव ने कथित तौर पर छात्रा का यौन उत्पीड़न किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News