'He-Man' Favorite Liquor: शराब पीने के बेहद शौकीन थे बॉलीवुड के ही-मैन, जानें कौन सा ब्रांड था धर्मेंद्र का ऑल-टाइम फेवरेट?
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 04:28 PM (IST)
नेशनल डेस्क। बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 89 वर्ष की आयु में उन्होंने सोमवार (24 नवंबर) को मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट में किया गया जहां उनके बेटे सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी। फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाले धर्मेन्द्र निजी जीवन में शराब पीने के बेहद शौकीन थे। उनकी इस आदत के कई दिलचस्प किस्से बॉलीवुड गलियारों में मशहूर हैं।

शोले की शूटिंग और 12 बोतल शराब का किस्सा
जानकारों और स्वयं धर्मेन्द्र के बयानों के अनुसार उन्हें शराब पीने की लत लग गई थी। एक बार उन्होंने खुद यह हैरान कर देने वाला किस्सा बयां किया था। धर्मेन्द्र ने बताया था कि जब वह अपनी आइकॉनिक फिल्म शोले की शूटिंग कर रहे थे तब उन्होंने एक ही दिन में 12 बोतल शराब पी ली थी। उस दौर में वह कैमरामैन के पीछे बैठकर चोरी-छिपे शराब पीते थे ताकि किसी को पता न चले।

शराब कंपनी ने बनाया था ब्रांड एंबेसडर
धर्मेन्द्र की इस आदत और लोकप्रियता को देखते हुए एक नामी कंपनी ने उन्हें अपने ब्रांड का चेहरा बना लिया था जिसने कंपनी को खूब फायदा पहुंचाया। साल 1993 के दौरान दुनिया की बड़ी लिकर कंपनियों में से एक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) ने अपने इंडियन व्हिस्की ब्रांड बैगपाइपर (Bagpiper) के लिए धर्मेन्द्र को ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इस विज्ञापन की टैगलाइन "खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगे तीन यार... आप, मैं और बैगपाइपर" बहुत ज्यादा मशहूर हुई थी।

धर्मेन्द्र की पसंदीदा शराब
धर्मेन्द्र भले ही बैगपाइपर के ब्रांड एंबेसडर रहे हों लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह उनकी पसंदीदा शराब नहीं थी। रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेन्द्र को स्कॉच व्हिस्की (Scotch Whisky) सबसे ज्यादा पसंद थी। वह अक्सर ब्लैक डॉग (Black Dog), टीचर्स (Teacher's) या जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल (Johnnie Walker Black Label) जैसे प्रीमियम स्कॉच ब्रांड्स का सेवन करना ज्यादा पसंद करते थे।

इनमें भी वह जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल को विशेष रूप से पसंद करते थे और उसे प्यार से ब्लैकी कहकर बुलाया करते थे। यह बात सही है कि धर्मेन्द्र ने कभी सार्वजनिक रूप से खुलकर किसी एक ब्रांड को अपनी सबसे पसंदीदा शराब नहीं बताया था लेकिन उनका स्कॉच व्हिस्की के प्रति लगाव जगजाहिर था।
