Bollywood के 'ही-मैन' धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, फैंस ने ली राहत की सांस

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 08:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क। पिछले कुछ दिनों से अपनी सेहत को लेकर पूरे देश में चिंता का माहौल पैदा करने वाले दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर आखिरकार एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। 89 वर्षीय अभिनेता को इलाज के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

PunjabKesari

बॉबी देओल के साथ घर वापसी

दिग्गज अभिनेता पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। बुधवार सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र को उनके छोटे बेटे और अभिनेता बॉबी देओल के साथ अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया। सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों की सघन निगरानी में रहने के बाद उनकी सेहत में काफी सुधार हुआ जिसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई है।

PunjabKesari

देश भर में थी चिंता

पिछले तीन दिनों से धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में लगातार खबरें चल रही थीं। उन्हें ICU में शिफ्ट किए जाने और वेंटिलेटर की अफवाहों ने फैंस के बीच काफी तनाव और बेचैनी पैदा कर दी थी।

PunjabKesari

 

परिवार ने दी अपडेट 

हालांकि उनके परिवार और टीम की तरफ से लगातार उनकी हेल्थ अपडेट साझा की जा रही थीं और वेंटिलेटर वाली खबरों का खंडन किया जा रहा था। धर्मेंद्र के घर लौटने के बाद उनके फैंस और पूरा बॉलीवुड जगत अब राहत की सांस ले रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News