Bollywood के 'ही-मैन' धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, फैंस ने ली राहत की सांस
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 08:56 AM (IST)
नेशनल डेस्क। पिछले कुछ दिनों से अपनी सेहत को लेकर पूरे देश में चिंता का माहौल पैदा करने वाले दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर आखिरकार एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। 89 वर्षीय अभिनेता को इलाज के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

बॉबी देओल के साथ घर वापसी
दिग्गज अभिनेता पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। बुधवार सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र को उनके छोटे बेटे और अभिनेता बॉबी देओल के साथ अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया। सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों की सघन निगरानी में रहने के बाद उनकी सेहत में काफी सुधार हुआ जिसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई है।

देश भर में थी चिंता
पिछले तीन दिनों से धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में लगातार खबरें चल रही थीं। उन्हें ICU में शिफ्ट किए जाने और वेंटिलेटर की अफवाहों ने फैंस के बीच काफी तनाव और बेचैनी पैदा कर दी थी।

परिवार ने दी अपडेट
हालांकि उनके परिवार और टीम की तरफ से लगातार उनकी हेल्थ अपडेट साझा की जा रही थीं और वेंटिलेटर वाली खबरों का खंडन किया जा रहा था। धर्मेंद्र के घर लौटने के बाद उनके फैंस और पूरा बॉलीवुड जगत अब राहत की सांस ले रहा है।
