The Family Man सीज़न 3 ने फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के स्टार-स्टडेड गाला में दर्शकों का जीता दिल

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफ़ॉर्म Prime Video ने 21 नवंबर को IFFI (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) के 56वें संस्करण में अपनी लोकप्रिय ओरिजिनल सीरीज़ The Family Man के सीज़न 3 के पहले एपिसोड की विशेष स्क्रीनिंग की। भरी हुई ऑडिटोरियम में एपिसोड को दर्शकों ने तालियों और उत्साह के साथ देखा।

स्क्रीनिंग में प्राइम वीडियो इंडिया की हेड ऑफ हिंदी स्क्रिप्टेड सीरीज़ सहिरा नायर, सीरीज़ के निर्माता-लेखक-डायरेक्टर राज & डीके, कलाकार मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, निमरत कौर, और लेखक-निर्देशक सुमन कुमार सहित पूरी टीम मौजूद थी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री प्रभात ने टीम का सम्मान किया। शो के बाद कलाकारों ने दर्शकों से बातचीत करते हुए नए सीज़न की कहानी, किरदारों और नए विलन के बारे में चर्चा की।

राज और डीके ने कहा, 'IFFI हमारे लिए हमेशा खास रहा है। सीज़न 3 का पहला एपिसोड इतने शानदार दर्शकों के साथ देखना एक अविश्वसनीय अनुभव था। हमें यकीन है कि दर्शकों को यह सीज़न पहले से बड़ा और बेहतर लगेगा।'

मनोज बाजपेयी ने कहा, 'श्रीकांत तिवारी का किरदार एक जासूस होते हुए भी आम इंसान जैसा है, इसलिए लोग उसे बहुत पसंद करते हैं। The Family Man ने मुझे देश-विदेश में नए दर्शक दिए हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक इस सीज़न को भी उतना ही प्यार देंगे।' विलन की भूमिका निभाने पर जयदीप अहलावत ने कहा,“इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनकर और श्रीकांत तिवारी के सामने एक नेगेटिव रोल निभाकर मुझे बहुत मज़ा आया। मेरा किरदार ‘रुक्मा’ मेरे पिछले रोल्स से बिल्कुल अलग है, और इसे निभाना एक रोमांचक अनुभव रहा।'

निमरत कौर ने कहा,“मैं राज और डीके के काम की बहुत बड़ी फैन हूँ। इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूँ और चाहती हूँ कि दर्शक जल्दी से सीज़न 3 देखें और उसका आनंद लें।' सीरीज़ को राज & डीके की कंपनी D2R Films ने बनाया है। इस बार iconic जासूस श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) खुद अपनी फैमिली के साथ नए दुश्मनों रुक्मा (जयदीप अहलावत) और मीरा (निमरत कौर) और यहां तक कि अपनी ही यूनिट TASC से भी भागते नज़र आएंगे। इस सीज़न में हालात पूरी तरह उलट चुके हैं और शिकारी अब खुद शिकार बन गया है।

सीरीज़ को राज, डीके और सुमन कुमार ने लिखा है, संवाद सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं, और निर्देशन में इस बार सुमन कुमार और तुषार सेठ भी जुड़े हैं। सीज़न 3 में शरीब हाशमी (JK), प्रियमणि (सुचित्रा), अशलेषा ठाकुर (धृति), वेदांत सिन्हा (अथर्व), श्रेया धनवंतरि (जोया) और गुल पनाग (सलोनी) भी लौट रहे हैं। The Family Man Season 3 अब Prime Video पर भारत और 240 से ज़्यादा देशों व क्षेत्रों में स्ट्रीम हो रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Reetu sharma

Related News