The Family Man 3 Review: रोमांच, राजनीति और भावनाओं का जबरदस्त संगम, मनोज बाजपेयी फिर शो की जान

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 01:50 PM (IST)

वेब सीरीज - द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man Season 3)
प्रमुख कलाकार- मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee), जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat), शारिब हाशमी (Sharib Hashmi), निम्रत कौर (Nimrat Kaur) प्रियामणि (Priyamani), जुगल हंसराज (Jugal Hansraj), सीमा बिस्‍वास (Seema Biswas)
निर्देशक- राज एंड डीके (Raj & DK)
रिलीज प्‍लेटफार्म : अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)
रेटिंग: 3.5 स्टार

The Family Man Season 3: बहुप्रतीक्षित वेबसीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ आखिरकार दर्शकों के सामने है। सीरीज का तीसरा पार्ट प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है और इस बार कहानी नॉर्थ-ईस्ट की संवेदनशील पृष्ठभूमि पर आधारित है। सीजन 1 और 2 की सफलता के बाद तीसरा अध्याय एक बड़े पैमाने पर न सिर्फ राजनीतिक साज़िशों को खोलता है, बल्कि श्रीकांत तिवारी की टूटी-बिखरी निजी जिंदगी के संघर्षों को भी गहराई से दिखाता है। इस बार सीरीज में एक्शन, इमोशन, डार्क टोन और राजनीतिक तनाव सब कुछ पिछले सीजन्स से भी ज्यादा पावरफुल है। आइए डिटेल में जानते हैं कैसी है सीरीज द फैमिली मैन 3।

कहानी
‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन में श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) की ज़िंदगी पहले से कहीं ज्यादा बिखर चुकी है। इस बार खतरे का केंद्र नॉर्थ-ईस्ट है, जहां एक बड़े ड्रग कार्टेल का फैलता जाल देश के लिए गंभीर संकट बन चुका है। इसी जाल के पीछे छिपा है नया खलनायक रुक्मा (जयदीप अहलावत) एक ऐसा दुश्मन जो कम बोलता है, लेकिन अपनी निर्दयता से डर पैदा करता है। उसकी हर चाल के पीछे दिमाग है मीरा (निम्रत कौर), जो पर्दे के पीछे से पूरे ऑपरेशन को नियंत्रित करती है। जैसे-जैसे उनका शिकंजा कसता है, श्रीकांत खुद को एक ऐसे मोड़ पर पाता है जहां उसके पेशे और परिवार दोनों का अस्तित्व खतरे में है।

पहली बार श्रीकांत को सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि अपने परिवार को भी मौत के साये से बचाना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हो जाते हैं कि उसका जांच-पड़ताल वाला काम उसके घर की नींव हिला देता है। जब उसे अहसास होता है कि रुक्मा और मीरा सिर्फ देश नहीं, बल्कि उसके पीछे भी पड़े हैं तो वह पत्नी और बच्चों को लेकर भागने पर मजबूर हो जाता है।
आखिरकार, श्रीकांत कैसे इस जाल से निकलता है? क्या वह परिवार और देश दोनों को बचा पाता है? इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे आपको अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही रोमांचक वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में।

अभिनय
मनोज बाजपेयी (श्रीकांत तिवारी) एक बार फिर शो की पूरी जान हैं। एक्टर पिता, पति और एजेंट के बीच के संघर्ष को अपने अभिनय में बखूबी पेश करते हैं। एक्शन और डार्क ह्यूमर सब कुछ बेहतरीन है। हर फ्रेम में उनकी मौजूदगी सीरीज को ऊंचाई देती है। शारिब हाशमी (जेके) जेके और श्रीकांत की केमिस्ट्री हमेशा शो की आत्मा रही है। कॉमिक मोमेंट्स शानदार हैं। जयदीप अहलावत (रुक्मा) जयदीप एक अलग तरह का विलेन लेकर आए हैं जो शांत, कंपकंपाती आंखें, ठंडी हरकतें, अनप्रिडिक्टेबल हैं वह बिना चिल्लाए खौफ पैदा करते हैं। विलेन के रुप में एक्टर खूब जंच रहे हैं। निम्रत कौर (मीरा) उनकी भूमिका रहस्यमयी है और वह कहानी में एक नया तड़का डालती हैं। प्रियामणि (सुचित्रा) सीमित स्क्रीन टाइम के बावजूद हर सीन प्रभावशाली। इसके अलावा पालिन कबाक, तेनजिंग दल्हा, मिलो सुनका, पूनम गुरुंग, जेसन थाम ये कलाकार इस सीजन की रीढ़ साबित हुए हैं। उनकी उपस्थिति कहानी में असलियत लाती है। साथ ही, श्रेया धनवंतरी, गुल पनाग, विपिन शर्मा, सीमा बिस्वास, जुगल हंसराज आदि ने भी अपने किरदारों से न्याय किया है। विजय सेतुपति का छोटा लेकिन प्रभावशाली कैमियो जरूर ध्यान खींचता है।

निर्देशन और राइटिंग
सीजन 3 का निर्देशन इस बार भी राज–डीके ने संभाला है और कहना पड़ेगा कि यह शो का सबसे पावरफुल सीजन है। कैमरा वर्क कमाल का, खासकर क्लाइमेक्स सीक्वेंस बेहद सिनेमैटिक और बैकग्राउंड स्कोर कहानी की टेंशन और गहराई बढ़ाता है। सुमित अरोड़ा के डायलॉग सामाजिक मुद्दों को छूते हैं और व्यंग्यात्मक तरीके से समय की तस्वीर पेश करते हैं। एक कमी यह है कि इस बार कॉमेडी काफी कम कर दी गई है। वन-लाइनर्स और छोटे मजाक मिस किए जाते हैं, जिससे टोन थोड़ा ज्यादा गंभीर हो जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansi

Related News