Petrol Diesel Rate: छुट्टी के दिन ड्राइव प्लान करने से पहले जानें, पेट्रोल-डीजल के नए दाम, कई शहरों में बढ़े रेट
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार सुबह देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया है। आज उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक, कुछ शहरों में तेल के दाम बढ़े हैं तो कुछ जगह कम भी हुए हैं। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का भाव अभी भी 70 डॉलर के आसपास बना हुआ है, जिसका असर घरेलू बाज़ार में खुदरा कीमतों पर दिख रहा है। हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में तेल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है।
किन शहरों में क्या बदले दाम?
गौतमबुद्ध नगर (यूपी):
➤ पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर ₹94.75 प्रति लीटर
➤ डीजल 19 पैसे सस्ता होकर ₹87.78 प्रति लीटर
गाजियाबाद:
➤ पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर ₹94.64 प्रति लीटर
➤ डीजल 21 पैसे महंगा होकर ₹87.41 प्रति लीटर
पटना (बिहार):
पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर ₹105.43 प्रति लीटर
डीजल 27 पैसे महंगा होकर ₹91.69 प्रति लीटर
कच्चे तेल का हाल
बीते 24 घंटे में कच्चे तेल की कीमतें मामूली रूप से बढ़ी हैं। ब्रेंट क्रूड का भाव $69.28 प्रति बैरल पर पहुंच गया है, जबकि WTI का रेट भी बढ़कर $67.34 प्रति बैरल हो गया है।
➤ चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (आज, 20 जुलाई 2025):
➤ दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62 प्रति लीटर
➤ मुंबई: पेट्रोल ₹103.44 और डीजल ₹89.97 प्रति लीटर
➤ चेन्नई: पेट्रोल ₹100.76 और डीजल ₹92.35 प्रति लीटर
➤ कोलकाता: पेट्रोल ₹104.95 और डीजल ₹91.76 प्रति लीटर
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है, और नए रेट उसी समय से लागू हो जाते हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट (VAT) और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इनकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुनी हो जाती है, यही वजह है कि ये इतने महंगे दिखते हैं।