दिल्ली में फिर बदले नियम, मेट्रो और डीटीसी बसों में सफर करने से पहले पढ़ लें गाइडलाइंस

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 11:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रविवार से दिल्ली मेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर की बसों में सवारी क्षमता को घटा दिया गया है। नये आदेश के बाद अब मेट्रों, डीटीसी और क्लस्टर बसों में केवल क्षमता से 50 फीसदी सवारियों को ही सफर करने इजाजत है।

 

 नाइट कर्फ्यू पहले से लागू
मेट्रो और बसों में यात्री क्षमता को घटाए जाने के आज से जारी आदेश की जानकारी का आभाव होने के कारण सावरिया बस में तैनात मशार्लो से बहस करते देखे गए। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगाने के साथ ही स्कूल बंद कर दिया गया हैं।


शादी समारोह को लेकर भी नए नियम
इसके अलावा शादी समारोह में 50 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कहा कि महाराष्ट्र से विमान के जरिए दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी और नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर 14 दिवसीय पृथक-वास में रहना होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रेस्तरां, बार को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति रहेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News