IND vs NZ Final: दुबई में फाइनल खेलने से डर रही कीवी टीम! कप्तान ने क्लीयर किया सबकुछ
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 10:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क : न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका मुकाबला भारत से होगा। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराया, जिसमें कप्तान केन विलियमसन ने शानदार शतक (102 रन) बनाया।
फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जहां भारत ने अपने सभी मैच खेले हैं। इससे भारत को पिच और परिस्थितियों की अच्छी समझ है, जो उनके लिए लाभदायक हो सकता है। विलियमसन ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि टीम इंडिया दुबई में कई बार खेल चुकी है और उन्हें अब पता चल गया है कि खिताबी मुकाबले में कैसे खेलना है।"
उन्होंने आगे कहा कि उनकी टीम भारत की ताकतों को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति तैयार करेगी और फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी। न्यूजीलैंड की टीम के लिए रचिन रविंद्र का फॉर्म भी महत्वपूर्ण होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में 108 रन की पारी खेली थी।
फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी।