मायावती ने आकाश आनंद किया माफ, लेकिन नहीं देंगी ये पद, बताया सबकुछ
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 08:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि उन्होंने आकाश को माफ़ कर दिया है, लेकिन अब वह उन्हें दोबारा पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं बनाएंगी।
मायावती ने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “आकाश को एक और मौका दिया गया है।” हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि “पार्टी व आंदोलन के व्यापक हित में अभी उन्हें कोई बड़ी ज़िम्मेदारी नहीं दी जा रही है।” इससे साफ है कि मायावती की नाराज़गी तो कुछ हद तक कम हुई है, लेकिन पूरी तरह से भरोसा बहाल नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया था, यह कहते हुए कि वह अनुभवहीन हैं और कुछ मामलों में गंभीर चूक हुई है।