पतंग उड़ाना युवक को पड़ा भारी, हाईटैंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत
punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2024 - 11:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के उज्जैन में पतंग उड़ाते समय 12 वर्षीय लड़के की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। महाकाल पुलिस थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि घटना रविवार को बेगमबाग इलाके में हुई, जब अपने घर की छत से पतंग उड़ा रहा लड़का हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा, ‘‘लड़के को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।''