Video: युवक ने आस्था का उड़ाया मजाक, भगवान काल भैरव की प्रतिमा को पिलाई सिगरेट... श्रद्धालुओं में आक्रोश
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 03:48 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शरारती युवक ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा के साथ आस्था का मजाक उड़ाया है। युवक ने भैरव की मूर्ति पर सिगरेट लगाई और यह दावा किया कि भगवान इस सिगरेट को पी रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोगों में गुस्सा फैल गया है और वे पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जानें पूरा मामला?
जबलपुर के ग्वारीघाट इलाके में स्थित प्राचीन काल भैरव सिद्धपीठ मंदिर के पास इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया। आकाश गोस्वामी नामक युवक ने काल भैरव की मूर्ति पर सिगरेट लगाकर भक्तों से अपील की कि वे भी भगवान को सिगरेट अर्पित करें ताकि उनकी इच्छाएं पूरी हो सकें। युवक का यह वीडियो लगभग 36 सेकंड का है, जिसमें वह सिगरेट को भैरव की मूर्ति के पास रखता नजर आ रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जबलपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषी युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश है और वे चाहते हैं कि युवक को कड़ी सजा दी जाए।
पहले भी हुआ आस्था के साथ खिलवाड़
यह पहला मामला नहीं है जब आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ किया गया हो। पहले भी इस तरह के कुछ वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें श्रद्धालुओं का गुस्सा फूटा था। अब इस नए वीडियो ने एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पूरी जांच शुरू कर दी है।