West Bengal: युवक की हत्या मामले में 7 दोषियों को मौत की सजा, कत्ल के बाद शव के किए थे कई टुकड़े

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 01:45 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चुचुरा में जिला सत्र न्यायालय ने 2020 में एक व्यक्ति की जघन्य हत्या के मामले को लेकर सात लोगों को मौत की सजा सुनाई है। सभी सात लोगों पर बिष्णु मल की हत्या करने और शव को क्षत-विक्षत करने का दोष सिद्ध हुआ तथा एक अन्य व्यक्ति को मृतक के अंग को नष्ट करने का दोषी पाया गया।

‘फास्ट ट्रैक कोर्ट', अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चुचुरा ने मल की हत्या के लिए बृहस्पतिवार को विशाल दास और उसके छह अन्य साथियों को मौत की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष के अनुसार, दास और उसके सहयोगी चुचुरा शहर में असामाजिक गतिविधियों में शामिल रहते थे और इन लोगों ने 11 अक्टूबर 2020 को मल को उसके घर के पास से अगवा कर लिया था। ऐसा बताया गया था कि बिष्णु मल की हत्या कर दी गई और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए गए।

पुलिस द्वारा जांच के बाद दास और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। बताया जाता है कि मल के साथ रिश्ता रखने वाली एक महिला ने दास द्वारा दिए गए प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और इससे गुस्सा होकर उन्होंने मल की हत्या कर दी। अदालत ने इस घटना को लेकर सात लोगों को मौत की सजा सुनाई और एक अन्य व्यक्ति को एक अंग नष्ट करने के जुर्म में दोषी ठहराते हुए उसे सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News