उदयपुर: रॉन्ग साइड चल रही कार को ट्रोले ने मारी टक्कर, 5 युवकों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 09:58 AM (IST)

नॅशनल डेस्क। राजस्थान के उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। रात करीब 12 बजे रॉन्ग साइड में जा रही एक कार को सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार 5 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में से एक युवक पुलिस हेड कांस्टेबल का बेटा भी था।

कैसे हुआ हादसा?

सुखेर थाने के थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि कार अंबेरी से देबारी की ओर रॉन्ग साइड जा रही थी। जैसे ही कार स्कोडा शोरूम के पास पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोले से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। कार चालक ने ट्रोले से बचने की कोशिश की, लेकिन जगह न मिलने के कारण सीधी टक्कर हो गई।

मृतकों की पहचान

कार में सवार पांचों युवक अलग-अलग जगहों के रहने वाले थे। इनमें से चार की पहचान हो चुकी है:

- हिम्मत खटीक (32), निवासी देलवाड़ा, राजसमंद
- पंकज नगारची (24), निवासी बेदला
- गोपाल नगारची (27), निवासी खारोल कॉलोनी
- गौरव जीनगर (23), निवासी सीसारमा
- एक अन्य मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान के लिए जांच कर रही है।

हादसे के बाद का दृश्य

- टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह पिचक गई।
- शव कार में बुरी तरह फंस गए और उन्हें बाहर निकालने में लोगों और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
- शवों को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि कार सवार युवक कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है। शुक्रवार को उनसे पूछताछ के बाद और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

सुरक्षा के लिए सबक

यह हादसा एक बार फिर दिखाता है कि रॉन्ग साइड में वाहन चलाने जैसी लापरवाही कितनी खतरनाक हो सकती है।

- वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
- रॉन्ग साइड में वाहन चलाने से बचें।
- रात के समय वाहन चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें।

यह दुखद घटना परिवारों और स्थानीय लोगों के लिए कभी न भूलने वाला दर्द बन गई है। पुलिस प्रशासन ने जांच तेज कर दी है ताकि हादसे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News