''कांग्रेस अपने ‘पापों’ पर पर्दा डालने के लिए रिजिजू पर आरोप मढ़ रही है''

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2016 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पर लगे आरोपों को ‘आधारहीन’ करार देते हुए भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस अपने ‘पापों’ पर पर्दा डालने के लिए रिजिजू पर आरोप लगाने का प्रयास कर रही है क्योंकि जिस परियोजना पर सवाल उठाए जा रहे हैं, उसे तब मंजूरी दी गई थी जब केंद्र और अरूणाचल प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में थी। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस और उसके मित्रों ने उनके नाम को धूमिल करने की साजिश रची क्योंकि विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार के पिछले ढाई वर्षो के शासन के दौरान भ्रष्टाचार का एक भी मामले का जिक्र नहीं कर सकी। मित्र से उनका आशय रिजिजू के कथित भ्रष्टाचार से जुड़े होने के विषय को उठाने वाले सतर्कता अधिकार से था। 
 

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने जोर दिया कि जिस कंट्रैक्टर के बारे में आरोपों में उल्लेख किया जा रहा है, वह रिजिजू का चचेरा भाई नहीं है।   उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से आधारहीन आरोप है। कांग्रेस और उनके मित्रों ने भाजपा को निशाना बनाने के लिए साजिश रची है क्योंकि वे हमारी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक भी मामले का जिक्र नहीं कर सके । ’’   शर्मा ने कहा, ‘‘ जिस परियोजना का जिक्र किया जा रहा है, उसे 2005 में मंजूरी मिली जब केंद्र और राज्य में कांग्रेस सत्ता में थी । ’’ भाजपा नेता ने कहा कि रिजिजू द्वारा केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र परियोजना से जुडे सहायक कंट्रैक्टर को मदद करने से संबंधित था क्योंकि उनके बकाये का भुगतान नहीं किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News