खड़गे ने PM को लिखा खत, लोकसभा समिति में शामिल होने से किया इंकार

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 12:25 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर लोकपाल चयन समिति की बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस पैनल में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष का नाम तय है और कांग्रेस पार्टी को नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं दिया गया है।

खड़गे ने कहा कि लोकपाल अधिनियम 2013 के तहत कांग्रेस को सदस्य को दर्जा मिले बिना उनके बैठक में जाने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि उनके पास कोई अधिकार नहीं होगा। न तो वे अपनी कोई राय रख सकेंगे औरन न ही वोट देने का अधिकार।

बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस विपक्ष में सबसे बड़ी पार्टी जरूर है। लेकिन पर्याप्त सांसद न होने की वजह से उसके किसी नेता-प्रतिपक्ष का पद नहीं दिया गया है। यही कारण है कि पहले भी कई बार कांग्रेस लोकपाल समिति की बैठकों का बहिष्कार कर चुकी है।

गौरतलब है कि 1 मार्च और 10 अप्रैल को भी खड़गे ने इस बैठक में शामिल होने से इंकार कर जिया था। प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि इस आमंत्रण का अर्थ है कि उनकी पुराने पत्रों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News