इस फेमस Punjabi Singer और Actor को खालिस्तानी समूह ने दी धमकी, कहा- 'होने वाले कॉन्सर्ट को बंद करो नहीं तो...'

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी आतंकवादी समूह 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) ने आज गंभीर धमकी दी है। SFJ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दिलजीत के 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉन्सर्ट को भी बंद करने की धमकी दी है। यह पूरा विवाद दिलजीत के 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन के पैर छूने के बाद खड़ा हुआ है।

PunjabKesari

 

अमिताभ के सम्मान पर SFJ का विरोध

रिपोर्ट के अनुसार खालिस्तानी समूह ने 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट को बंद करने का ऐलान किया है क्योंकि SFJ का आरोप है कि दिलजीत ने अमिताभ बच्चन का सम्मान करके "1984 के सिख नरसंहार के हर एक पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान किया है।"

PunjabKesari

 

SFJ का आरोप 

संगठन का दावा है कि अमिताभ बच्चन ने 31 दिसंबर 1984 में हिंदुस्तानी भीड़ को सार्वजनिक रूप से उकसाया था और खून का बदला खून जैसा नरसंहारी नारा लगाया था। इसके बाद पूरे भारत में 30,000 से ज्यादा सिख मारे गए थे। वहीं गुरपतवंत पन्नू ने कहा कि दिलजीत ने अमिताभ बच्चन को इज्जत देकर 1984 के सिख नरसंहार के हर एक पीड़ित का अपमान किया है।

PunjabKesari

 

स्मृति दिवस के दिन कॉन्सर्ट पर विवाद

SFJ ने दिलजीत के कॉन्सर्ट को बायकॉट करने की मांग की है। SFJ ने कहा है कि सिंगर ने स्मृति दिवस का मजाक बनाया है इसलिए दुनियाभर के सिख समूहों और आर्टिस्ट्स को उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए। समूह ने यह भी बताया कि 1 नवंबर को जिस जगह इवेंट होगा उसके बाहर एक विरोध रैली भी निकाली जाएगी।

गौरतलब है कि सिख प्राधिकरण अकाल तख्त साहिब ने 2010 में 1984 की हत्याओं को नरसंहार घोषित किया था और 1 नवंबर को सिख नरसंहार स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News