आस्ट्रेलिया में PM मोदी के सिडनी दौरे के दौरान खालिस्तान समर्थकों और भारतीयों में टकराव
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 03:49 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया जिसमें करीब 20 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया जा रहा था, दूसरी ओर खालिस्तानी समर्थक और हिंदुस्तानी समुदाय के लोग आमने-सामने थे। खालिस्तानी समर्थक मोदी विरोधी नारे लगा रहे थे जबकि भारतीय समुदाय के लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। इस संबंध में कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इनमें खालिस्तानी समर्थक और भारतीय समुदाय के लोग आमने-सामने नजर आ रहे हैं। खालिस्तान समर्थक भारत विरोधी प्रचार कर रहे थे। एक तरफ भारत माता की जय के नारे सुनाई दे रहे थे और साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी सुनाई दे रहे थे। कड़ी सुरक्षा के चलते दोनों समुदायों के बीच टकराव टल गया गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थक चार जून को सिडनी में खालिस्तानी जनमत संग्रह कराने जा रहे हैं। वे मोदी के दौरे को इस कार्यक्रम की सफलता में बाधक मान रहे हैं इसलिए वे मोदी के दौरे का विरोध कर रहे थे।