केरल HC ने अभिनेता उन्नी मुकुंदन के मुकदमे की सुनवाई पर लगाई गई रोक हटाई, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 10:10 PM (IST)

कोच्चिः केरल उच्च न्यायालय ने एक महिला की गरिमा भंग करने के मामले में मलयालम फिल्म अभिनेता उन्नी मुकुंदन के खिलाफ निचली अदालत में मुकदमा चलाने पर लगाई गई रोक बृहस्पतिवार को हटा दी। उच्च न्यायालय ने महिला की याचिका पर यह फैसला लिया। 

महिला ने दावा किया कि अभिनेता ने मामले में एक झूठा हलफनामा दाखिल कर अदालत को गुमराह किया था जिसके बाद मामले में अंतरिम रोक लगाई गई थी। अदालत ने कहा कि अगर झूठा हलफनामा दायर करके रोक का आदेश हासिल किया गया था तो ‘‘बहुत गंभीर'' मामला है। अदालत ने मुकुंदन को मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश भी दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News