''ब्लू व्हेल'' पर पाबंदी के लिए केरल के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 11:33 AM (IST)

तिरुवनंतपुरम: देश में ऑनलाइन गेम 'ब्लू व्हेल' पर पाबंदी लगाने के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शनिवार को केंद्र से अनुरोध किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा, हमारे दरवाजे पर खड़े खतरे को देखते हुए, मैं आग्रह करता हूं कि पूरे भारत में इस गेम पर पाबंदी लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि हम अनमोल जिंदगियां बचा सकें।

'वीडियो गेम नहीं, मौत का खेल'
विजयन ने पत्र में कहा कि यह वीडियो गेम नहीं है बल्कि मौत का खेल हैं जिसमें प्रतिभागियों को खुदकुशी करने के लिए मजबूर किया जाता है। उन्होंने कहा कि मीडिया में आई खबरों में पता चला कि भारत में इस गेम से कुछ लोगों की मौत हुई है और इस गेम की लोकप्रियता बढ़ रही है।

गौरतलब है कि महीने की शुरुआत में मुंबई के अंधेरी में 14 साल के एक बच्चे ने अपनी सोसायटी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के पीछे 'ब्लू व्हेल गेम' को वजह बताया गया था। इंदौर में भा 7वीं के छात्र ने सुसाइड की कोशिश की थी लेकिन समय रहते उसके दोस्तों ने उसे बचा लिया। यह खेल ने दुनिया भर में करीब 250 की जान ले चुका है। संसद के यह मुद्दा उठाया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News