चुनावों से पहले केजरीवाल ने खेला हिंदू कार्ड, बोले-भारतीय करंसी पर गांधी के साथ लगाई जाए लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 11:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात और हिमाचल विधानसभा से पहले हिंदू कार्ड खेलने की कोशिश करते हुए एक नई डिमांड कर डाली। केजरीवाल ने कहा कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ मां लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो भी लगाई जाए।

 

केजरीवाल ने कहा कि अर्थव्यवस्था की बेहतर स्थिति और देश को विकसित बनाने के लिए 'देवी-देवताओं का आशीर्वाद' जरूरी है। दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय नोटों पर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर रहने दी जाए और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश की फोटो भी लगाई जाए। केजरीवाल ने कहा कि वह इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखने जा रहे हैं और उनसे अनुरोध किया जाएगा कि नए नोटों पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो हो।

 

नाजुक दौर से गुजर रही अर्थव्यवस्था

केजरीवाल ने कहा कि इस समय भारतीय अर्थव्यवस्था काफी नाजुक दौर से गुजर रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता जा रहा है और इसकी मार आम आदमी पर पड़ रही है। ऐसा क्यों है कि आज भी भारत विकासशील और गरीब देश माना जाता है। हम सब चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने और हर भारतवाशी अमीर परिवार बने। इसके लिए बहुत सारे कदम उठाने की जरूरत है। हमें बड़ी संख्या में स्कूल खोलने हैं, अस्पताल बनाने हैं।

 

इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है लेकिन कोशिश तभी कामयाब होगी जब हमारे ऊपर देवी -देवताओं का आशीर्वाद होता है। कई बार देखते हैं कि कोशिश का परिणाम नहीं आ रहा है तब लगता है कि देवी-देवताओं का आशीर्वाद हो तो नतीजे आने लगते हैं। केजरीवाल ने कहा कि परसों दिवाली थी, हम सबने श्रीगणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा की। हमने सुख-शांति की प्रार्थना की। जितने व्यापारी हैं, सब लोग अपने यहां जरूर लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति लगाकर रखते हैं। आज मेरी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से अपील है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर है वह ऐसे ही रहनी चाहिए दूसरी तरफ गणेश जी की और लक्ष्मी जी की तस्वीर हो, ताकि देश के हर नागरिक पर देवी-देवताओं की कृपा बने।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News