दिल्ली में AAP को मिली हार तो यूं उड़ा केजरीवाल का मजाक
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी-शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14,652 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है। सोशल मीडिया पर भी राजौरी गार्डन के नतीजों की खूब चर्चा हो रही है। अधिकतर लोगों ने आप की हार को पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ा झटका बताया है।
#दिल्ली_के_दिल_में_कमल
— महाभक्त Vishal 🇮🇳 (@InvincibleBabu) April 13, 2017
Current position Of @ArvindKejriwal
😂😂😂😂 pic.twitter.com/BAFELQfkJi
एक लाइन बहुत शेयर हो रही है कि ‘सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए तो उसे राजौरी गार्डन कहते हैं’। एक शख्स ने लिखा कि आज से राजौरी गार्डन दिल्ली का हिस्सा नही माना जायेगा, केजरीवाल जी मरते दम तक वहां अपने कदम नही रखेंगे।
बैसाखी पर तो फसले कटती है...पर आज आम आदमी पार्टी की तो नाक ही काट गयी #दिल्ली_के_दिल_में_कमल
— Parveen Here (@ParveenHere) April 13, 2017
आपी लोग पापी हो गऐ है। "Rajouri Garden" के उपचुनाव का नतीजा उनके कारनामो का परिणाम है।
— Parveen Here (@ParveenHere) April 13, 2017
आप हटाओ, दिल्ली बचाओ।#दिल्ली_के_दिल_में_कमल
#दिल्ली_के_दिल_में_कमल
— महाभक्त Vishal 🇮🇳 (@InvincibleBabu) April 13, 2017
this is a lesson for Not Accepting Bhagwad Gita,
Rejecting our Pride our Culture pic.twitter.com/E1P5U4sp1e