बीजेपी-कांग्रेस का रिश्ता प्रेमी-प्रेमिका का, दोनों मिलकर चुनाव लड़ते हैं, लेकिन पंजाब में इनके पास कोई मुद्दा नहीं है- केजरीवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 12:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना पश्चिम और विसावदर उपचुनाव में शानदार जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि गुजरात में बीजेपी की सरकार है, उसकी 30 साल से सरकार है। गुजरात बीजेपी का गढ़ है और उसे हिला पाना लगभग नामुमकिन है। इसके बावजूद विसावदर उपचुनाव में ‘‘आप’’ 17 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज किया। इस हार के बाद बीजेपी इतनी बौखला गई है कि दो दिन पहले हमारे एक विधायक चैतर बसावा को गिरफ्तार कर लिया। बीजेपी जितनी जुल्म करेगी, जनता उतनी ही आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ेगी। लुधियाना पश्चिम और विसावदर का चुनाव पंजाब और गुजरात के आम चुनाव का सेमी फाइनल है। पंजाब में फरवरी 2027 और गुजरात में दिसंबर 2027 में चुनाव है। लुधियाना और विसावदर चुनाव परिणाम का संकेत है कि 2027 में पंजाब और गुजरात में भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी जीतने जा रही है।

लुधियाना में ‘‘आप’’ ने पंजाब की तरक्की के लिए वोट मांगा, लेकिन बीजेपी-कांग्रेस ने मुझे राज्यसभा जाने से रोकने के लिए वोट मांगा- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले तीन साल में भगवंत मान के नेतृत्व में ‘‘आप’’ की सरकार ने जबरदस्त काम किया है। लुधियाना पश्चिम की जीत ‘‘आप’’ सरकार के काम पर ठप्पा है। जनता ने ‘‘आप’’ सरकार के अच्छे काम पर अपनी मोहर लगा दी है। कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। लुधियाना पश्चिम के चुनाव में ‘‘आप’’ बिजली, पानी, शिक्षा, नशा खत्म करने, अच्छी सड़कें बनाने के नाम जनता से वोट मांग रही थी। हम पंजाब की तरक्की के लिए वोट मांग रहे थे और कांग्रेस-बीजेपी वाले केजरीवाल को राज्यसभा जाने से रोकने के नाम पर वोट मांग रहे थे। कांग्रेस-बीजेपी वाले कह रहे थे कि संजीव अरोड़ा जीत गए तो केजरीवाल राज्यसभा चला जाएगा।
PunjabKesari

जनता को मूलभूत सुविधाओं से मतलब है, जिसकी बात कांग्रेस-बीजेपी कभी नहीं करती- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक दिन भगवंत मान ने मुझसे पूछा कि क्या आपको राज्यसभा जाना है। मैने इन्कार कर दिया, तो भगवंत मान ने कहा कि यह बात मैं सबके सामने स्पष्ट कर दूं, लेकिन मैने इनको इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ने दो। चुनाव के बाद स्पष्ट कर देंगे। चुनाव बाद मैंने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर एलान किया कि मुझे राज्यसभा नहीं जाना है। मैंने चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी को इसी मुद्दे पर उलझा कर रखा। जनता को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि केजरीवाल को राज्यसभा जाना है या नहीं जाना है। जनता के पास सौ समस्याएं हैं। उनके घर का खर्च नहीं चल पा रहा है। ‘‘आप’’ को छोड़कर कोई भी पार्टी बिजली, सड़क, पानी की बात नहीं करती है।

कांग्रेस-बीजेपी का एक ही दुश्मन आम आदमी पार्टी है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस में जबरदस्त सेटिंग है। सुबह कांग्रेस तो दोपहर बाद बीजेपी वाले प्रेसवार्ता करके कहते थे कि केजरीवाल को राज्यसभा जाने से रोकना है। कांग्रेस-बीजेपी का एक ही दुश्मन आम आदमी पार्टी है। क्योंक ‘‘आप’’ ने इन दोनों की राजनीति खत्म कर दी है। मैंने गुजरात के लोगों से बीजेपी-कांग्रेस के रिश्ते के बारे में पूछा तो कुछ लोगों ने बताया कि भाई-बहन हैं तो कुछ ने बताया कि पति-पत्नी है। मेरा मानना है कि कांग्रेस-बीजेपी न भाई-बहन हैं, न पति-पत्नी हैं, बल्कि ये प्रेमी-प्रेमिका हैं, जो रात के अंधेरे में छिप-छिप कर मिलते हैं। सारे गलत काम करते हैं। ये मिलकर चुनाव लड़ते हैं, लेकिन ये शादी नहीं कर सकते, क्योंकि समाज को इनकी शादी पसंद नहीं है। अब सब जनता के सामने आ गया है। दिल्ली में भी ये दोनों मिलकर चुनाव लड़े थे।
PunjabKesari

कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल ने पंजाब में नशा फैलाया, अब ‘‘आप’’ सरकार उसके खिलाफ कड़ा एक्शन ले रही- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अच्छी राजनीति यह कहती है कि अगर कोई अच्छा काम करे तो उसकी तारीफ करो, उस पर गंदी राजनीति मत करो। हम लोगों ने नशे के खिलाफ इतना बड़ा युद्ध छेड़ा है। पंजाब में कांग्रेस-बीजेपी वाले ही नशा लेकर आए थे। ‘‘आप’’ से पहले जो सरकारें थी, वही नशा लेकर आईं। उनके मंत्री अपनी गाड़ियों में नशा लेकर बेचते थे। आज ‘‘आप’’ की सरकार ने नशे के खिलाफ जबरदस्त युद्ध छेड़े हुए है। बड़े-बड़े नशा तस्करों को पकड़ कर जेल में डाला जा रहा है। पूरा पंजाब खुश है, मां-बहनें आशीर्वाद दे रही हैं। लेकिन ये कांग्रेसी, अकाली दल और बीजेपी हमें गालियां देती हैं कि नशे के खिलाफ युद्ध क्यों छेड़ा गया है? अभी इनके एक बहुत बड़े नेता को गिरफ्तार किया गया। जिस दिन उस नेता को गिरफ्तार किया गया, कांग्रेस कहने लगी कि तानाशाही आ गई। कांग्रेस के सारे नेता उसके समर्थन में आ गए। लेकिन तीन दिन बाद कांग्रेस वाले माफी मांगने लगे कि उनसे गलती हो गई। सही गिरफ्तारी हुई है। कांग्रेस-बीजेपी और अकाली दल को समझ नहीं आ रहा है कि क्या जवाब दें।

शिक्षा के क्षेत्र में ‘‘आप’’ सरकार के शानदार काम की बदौलत पंजाब पूरे देश में नंबर वन है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने शिक्षा में बहुत अच्छा काम किया। 2017 में भारत सरकार द्वारा किए गए सर्वे में पंजाब 29वें स्थान पर था। ‘‘आप’’ की सरकार ने शिक्षा में इतना शानदार काम किया कि आज पूरे देश में पंजाब पहले नंबर पर आ गया। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। टीचर्स, प्रिंसिपल, बच्चों, अफसरों, मंत्रियों और विधायकों ने खूब मेहनत की है। पहले पंजाब के सरकारी स्कूलों की बाउंड्री वॉल नहीं थी, हमने 8 हजार से ज्यादा स्कूलों की बाउंड्री वॉल बनवाई है। स्कूलों में टॉयलेट बनवाई, सफाई करवाई, सिक्युरिटी गार्ड लगवाए। पहले बच्चे दरी में जमीन पर बैठते थे, आज सारे स्कूलों में डेस्क है। पंजाब की जनता खुश होकर कह रही है कि इससे पहले ऐसा काम कभी नहीं देखा। एक-दो माह पहले जनता की मांग पर हर स्कूल में बाउंड्री वॉल तो कहीं टॉयलेट का उद्घाटन किया गया तो बीजेपी-कांग्रेस वालों ने खूब मजाक उड़ाया। तब जनता ने सोशल मीडिया पर इनको जवाब दिया। जनता ने कहा कि यह बीजेपी-कांग्रेस के कुकर्म है कि सरकारी स्कूलों में ब्लैकबोर्ड, डेस्क, टॉयलेट, पीने का पानी नहीं है। आज जब आम आदमी पार्टी कुछ कर रही तो मजाक क्यों उड़ा रहे हो। कांग्रेस-बीजेपी को हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है, पंजाब की जनता इनको जवाब देगी।
PunjabKesari

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस-बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। पंजाब में बेअदबी का मुद्दा बहुत पुराना है। जब देखो, पंजाब में कोई न कोई बेअदबी करता है। लेकिन अब बेअदबी के खिलाफ ‘‘आप’’ की सरकार कड़ा कानून लेकर आ रही है। कांग्रेस वाले जो भी काम करते हैं, बीजेपी से इजाजत लेकर करते हैं। कांग्रेस से कहना है कि कुछ दिनों में बेअदबी का कानून आएगा, बीजेपी से पूछ लो कि बेअदबी कानून की खिलाफत करनी है या समर्थन करना है।

अगले साल मार्च तक 90 फीसद खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचा देंगे- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब का हर किसान बहुत खुश है। पहले किसानों को रात में तीन बजे बिजली मिलती थी। आज 8-8 घंटे बिजली आ रही है और दिन में बिजली आ रही है। 2022 में जब ‘‘आप’’ की सरकार बनी, तब पंजाब के मात्र 20 फीसद खेतों में सिंचाई का पानी जाता था। आजादी के 70 साल बाद केवल 20 फीसद खेतों में पानी जाता था। वहीं, आज महज तीन साल में ‘‘आप’’ की सरकार ने 60 फीसद खेतों में सिंचाई का पानी पहुंचा दिया है। 31 मार्च 2026 तक हमने 90 फीसद किसानों के खेत में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। हम तीन साल में कर सकते हैं तो बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल वाले भी कर सकते थे, लेकिन इन्होंने केवल पंजाब को लूटने का काम किया। इन लोगों ने पंजाब का खजाना खाली कर दिया। इन्होंने इतने पैसे लूट लिए कि इनकी कई पीढ़ियां बैठ कर खाएंगी। आज पंजाब के अंदर शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सड़क, बिजली के क्षेत्र में शानदार काम हो रहा है। नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। हम राजनीति में केवल राजनीति करने नहीं आए, बल्कि समाज सेवा करने आए हैं। राजनीति के जरिए हम जनता के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।

PunjabKesari

नशे के खिलाफ जंग में कोई बख्शा नहीं जाएगा, कानूनी कार्रवाई में देरी हो सकती है, पर इंसाफ तय है- भगवंत मान

इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ‘‘आप’’ सरकार पंजाब के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है। आप सरकार लोगों की भलाई के लिए दिन रात काम रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। इन पार्टियों की हालत यह हो गयी है कि उन्हें 11 या 21 सदस्यीय कमेटी बनाने के लिए भी लोग नहीं मिल रहे। कांग्रेस और अकाली- भाजपा ने लोगों के साथ अन्याय किया, उन्हें धर्म के नाम पर लड़ाया और राज्य के स्रोतों को लूटा। इसलिए अब जनता उन्हें सबक सिखा रही है। हमारा लक्ष्य पंजाब को कैलिफोर्निया या लंदन बनाना नहीं, बल्कि एक सशक्त और आत्मनिर्भर पंजाब बनाना है, क्योंकि पंजाब की सांस्कृतिक पहचान और लोगों की भागीदारी ही इसे विशेष बनाती है।

भगवंत मान ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। हाल ही में हुए एक राष्ट्रीय स्तर का सर्वेक्षण में अलग-अलग कक्षाओं व विभिन्न विषयों के 28000 छात्रों में हिस्सा लिया था। जिसमे पंजाब की रैकिंग पूरे देश में पहले स्थान पर है। वर्ष 2017 में पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में 29वें स्थान पर था, लेकिन आज पंजाब सभी श्रेणियों में प्रथम स्थान पर है, जिसका श्रेय राज्य के मेहनती शिक्षकों को जाता है।

भगवंत मान ने कहा कि जिन लोगों ने जलियांवाला बाग के कातिलों को संरक्षण दिया, वे आज नाभा जेल में हैं और उनका समर्थन करने वाले भी नहीं बचेंगे। नशे के दलदल में फंसाकर पंजाब की युवा पीढ़ी को तबाह करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। कानूनी प्रक्रिया में देरी हो सकती है लेकिन न्याय अवश्य होगा। विपक्षी दलों का आम जनता से उनका कोई सरोकार नहीं है। जबकि ‘‘आप’’ सरकार ने बिना सिफारिश के 55,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी, थर्मल प्लांट खरीदा, प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है। आज पंजाब के 90 प्रतिशत घरों के जीरो बिजली के बिल आ रहे हैं। उन्होंने रवनीत बिट्टू और चरणजीत चन्नी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो मजीठिया की गिरफ्तारी को गलत बताकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे, अब माफी मांग रहे हैं। ये सब आपस में मिले हुए हैं। पंजाब की जनता समझदार है अब इनके जाल में फंसने नही वाली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेताओं के पास बताने के लिए कुछ नही है। इनकी राजनीति सिर्फ झूठ की बुनियाद पर टिकी है। 10 और 11 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करेंगे। ‘‘आप’’ सरकार आम जनता की सरकार है। इसे चलाने का हक भी केवल जनता का है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुचाएं। हमारे मंत्री प्राथमिकता के आधार पर उन्हें हल करेंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News