केजरीवाल का गुजरात दौरा रद्द, भाजपा पर लगाया दबाव डालने का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2016 - 09:08 PM (IST)

अहमदाबाद: आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल का अगले हफ्ते होने वाला गुजरात दौरा रद्द कर दिया गया है। सूरत के जिस व्यावसायिक संगठन ने केजरीवाल को निमंत्रण दिया था उसने राज्य सरकार के कथित दबाव में निमंत्रण वापस ले लिया है जिस कारण उन्हें दौरा रद्द करना पड़ा। यह आरोप आज आम आदमी पार्टी ने लगाया।  

आप के राज्य प्रमुख कानू कलसारिया ने कहा, ‘सूरत व्यापारी महामंडल ने अरविंद केजरीवाल को दस जुलाई को सम्मानित करने और व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया था। केजरीवाल नौ जुलाई को सोमनाथ मंदिर का दौरा कर गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरूआत करने वाले थे और अगले दिन वह सूरत जाने वाले थे।’ कलसारिया ने कहा, ‘व्यावसायिक संगठन ने समारोह के लिए लिखित निमंत्रण देकर दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय का एक हॉल बुक कराया था जिसके लिए केजरीवाल ने दस जुलाई की तारीख दी थी।’

केजरीवाल ने पहले घोषणा की थी कि उनकी पार्टी 2017 के चुनावों में गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और वह भगवान सोमनाथ का आशीर्वाद लेकर प्रचार शुरू करने वाले थे और सूरत शहर में एक सभा को संबोधित करने वाले थे। कलसारिया ने आरोप लगाया, ‘बहरहाल जब इस बारे में राज्य सरकार को पता चला तो इसने व्यावसायिक संगठन और विश्वविद्यालय पर दबाव बनाया। सूरत के छोटे व्यवसायियों का संगठन दबाव में आ गया और अब निमंत्रण वापस ले लिया गया है। दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय ने भी हॉल बुकिंग रद्द कर दी है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News