केजरीवाल और भाजपा को जनता की समस्याओं की कोई परवाह नहीं: कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 08:17 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के उप-राज्यपाल के कार्यालय में अरविंद केजरीवाल एवं उनके मंत्रियों के धरने और मुख्यमंत्री कार्यालय में भाजपा नेताओं के धरने के बीच कांग्रेस ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि इन दोनों को जनता की समस्या की कोई परवाह नहीं है। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को लेकर कनॉट प्लेस इलाके में कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री उप-राज्यपाल के कार्यालय के एसी वाले कमरे में धरने पर बैठे हैं और केंद्र सरकार के नुमाइंदे मुख्यमंत्री के कार्यालय में धरने पर बैठे हैं। इनको दिल्ली की जनता की परेशानियों की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के लोग बिजली, पानी, परिवहन और प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे हैं और आम आदमी पार्टी की सरकार और भाजपा अपनी नाकामियां छिपाने के लिए धरने दे रहे हैं।

माकन ने कहा, ‘‘दोनों की लड़ाई में जनता पिस रही है। क्या जनता ने दोनों को इसीलिए चुना था?’’ दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री सचिवालय नहीं जाते और विधानसभा में भी उनकी 10 फीसदी उपस्थिति है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मुख्य सचिव को 12 बजे रात को अपने घर बुलाकर उनकी पिटाई एक साजिश के तहत करवाई थी ताकि अधिकारी हड़ताल पर चले जाएं और इनको काम नहीं करने का बहाना मिल जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News