पेट्रोल-डीजल भराते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा धोखा

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 02:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रोल की चोरी को रोकने के लिए हमारा जागरूक होना भी बहुत जरूरी है। पेट्रोल भरवाते समय, मशीन में सिर्फ जीरो (Zero) को देखना ही जर्रूरी नहीं है बल्कि इसके इलावा और भी कई चीजों पर ध्यान देना आवेक्षक है। हालांकि आजकल लोग काफी समझदार हो गए हैं। इस लिए अब वह पेट्रोल की मशीन में जीरो (Zero) पर खास तौर से फोकस करते हैं। लेकिन जीरो देखने के बाद भी आपके साथ पेट्रोल पंप पर चीटिंग हो सकती है।

PunjabKesari

चलिए जानते है के पेट्रोल पंप पर जीरो देखने के इलावा और क्या देखना भी जर्रूरी है। केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले के विभाग (Department of Consumer Affairs) ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए बताया की पेट्रोल और डीजल भरवाने से पहले किन बातों को ध्यान में रखकर नुकसान से बचना चाहिए। ट्वीट पर उन्होंने लिखा कि "पेट्रोल और डीजल भरवाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें- मीटर रीडिंग 0.00 हो, डिस्पेंसिंग मशीन का वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डिस्प्ले किया हुआ हो और उपभोक्ता यदि चाहे तो वो पेट्रोल पंप पर उपलब्ध 5 लीटर के माप से डिलीवर्ड क्वांटिटी चेक भी कर सकते हैं।”

PunjabKesari
एक अन्य ट्वीट में उपभोक्ता मामले के विभाग ने कहा, " किसी भी संदेह की स्थिति में उपभोक्ता लीगल मेट्रोलॉजी ऑफिसर को शिकायत कर सकते हैं या नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर 1915 पर अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।"अगर आपको मशीन पर जीरो नज़र नहीं आ रहा है तो इसका मतलब आपके साथ चीटिंग हो रही है, और पेट्रोल भरने वाला आपको पूरी कीमत का पेट्रोल नहीं दाल रहा है। लेकिन अगर में गड़बड़ी नज़र आ रही है तोह आपका काफी ज़्यादा नुक्सान हो रहा है क्योंकि डेंसिटी का मतलब है पेट्रोल और डीजल की प्यूरिटी का लेवल क्या है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News