कैटरीना की तानाशाह गद्दाफी के साथ फोटो वायरल

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्लीः मॉडल शमिता सिंघा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैशन शो के दिनों की एक तस्वीर शेयर की है।तस्वीर में एक्ट्रेस कटरीना कैफ और नेहा धूपिया लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में अदिती गोवारिकर, आंचल कुमार और शमिता सिंघा भी हैं।
PunjabKesari
शमिता ने लिखा है  15 साल पहले जब हम एक फैशन शो के लिए लीबिया गए थे तब हमें गद्दाफी से मिलने का मौका मिला था। लड़कियों! क्या आपको यह ट्रिप याद है। 15 साल पहले ली गई यह तस्वीर अब वायरल हो रही है। आपको बता दें कि गद्दाफी को 20 अक्टूबर 2011 को मार दिया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News