वारदात के बाद हमलावर ने बदले थे कपड़े, Saif Ali Khan पर हमले के संदिग्ध की दूसरी फोटो आई सामने

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 09:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की एक और तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में आरोपी आसमानी रंग की शर्ट पहने हुए है और कंधे पर काले रंग का बैग लटका रखा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इससे पहले एक आरोपी को हिरासत में लिया गया था, लेकिन इसके बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

यह हमला मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वीं मंजिल पर हुआ था, जहां आरोपी ने चोरी करने के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसकर चाकू से हमला किया था। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने सैफ पर 6 बार चाकू से वार किए थे। इस हमले में सैफ की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी, इसके अलावा उनके हाथ, गर्दन और पैर में भी चोटें आईं।

सैफ पर किए गए थे 6 वार

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने चाकू से सैफ अली खान पर 6 वार किए थे। एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक हिस्सा धंस गया था, उनके हाथ, गर्दन और पैर में भी गंभीर चोटें आई।

इब्राहिम अली खान ने पिता को अस्पताल पहुंचाया

सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान उस समय घर पर ही मौजूद थे। वह तुरंत खून से लथपथ अपने पिता को लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे। रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ की कार तैयार नहीं थी। लिहाजा इब्राहिम अपने पिता को ऑटो में ही लेकर अस्पताल पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News