कश्मीर में पाया गया दुर्लभ कस्तूरी मृग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 11:53 AM (IST)

श्रीनगर : मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के कांगन स्थित अनादेरवन में एक दुर्लभ कस्तूरी मृग पाया गया, जिसे यहां की आम बोलचाल की भाषा में रोस कैट कहा जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक यह दुर्लभ कस्तूरी मृग इधर उधर भटक रहा था और इसे स्थानीय लोगों ने जीवित पकड़ लिया। एक वन अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर में आंदेरवन के स्थानीय लोगों ने इस दुर्लभ कस्तूरी मृग को देखा और इस पकड़ लिया। लोगों ने इस कस्तूरी मृग को वाइल्डलाइफ  के अधिकारियों को सौंप दिया।


अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि यह मृग काफी डर गया था और जंगल के इलाके से नीचे उतरकर रिहायशी इलाके में आ गया जो कि मानसबल फॉरेस्ट रेंज के करीब का इलाका है। उन्होंने बताया कि इस कस्तूरी मृग को दचिगाम वाइल्डलाइफ  सैच्ंयूरी में ले जाया गया है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News