मां को बचाने के लिए भटक रहा है बेटा: नोटबंदी ने बढ़ाई मुश्किलें

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2016 - 06:58 PM (IST)


श्रीनगर: नोटबंदी को लेकर कुछ लोग संतुष्ट हैं तो कई लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। बैंक भी रोज नये नये नियमों का हवाला देकर ग्राहकों को परेशानी में डाल रहे हंै। कश्मीर से दिल्ली गए मोहम्मद आयूब की भी कुछ ऐसी ही परेशानी है। उसे अपनी मां के इलाज के लिए सात हजार रु पयों की आवश्यकता है पर नोटबंदी से उसे परेशानी हो रही है।

आयूब अपनी को इलाज के लिए कश्मीर से दिल्ली के गंगा राम अस्पताल ले गया है। गुरूवार को उसकी मां का अपरेशन है। अस्पताल में कैशलेस पेमेंट का आपशन नहीं है। आयूब का डेविट कार्ड सर्वर फेल होने के कारण काम नहीं कर रहा। उसने किसी तरह से जुगाड़ कर तीन हजार तो अस्पताल में जमा कर लिए हैं बाकी के पैसों के लिए वो दिल्ली के बैंकों में चक्कर काट रहा है। उसका खाता कश्मीर के एसबीआई में है। उसने बताया कि जब वो बैंक गया तो कर्मचारी ने चैक से कैश देने को मना कर दिया। आरबीआई ने नोटबंदी को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। पर बैंक उन नियमों क पालन नहीं करते दिख रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News