23 फरवरी से कश्मीर फिर बिगड़ेंगे मौसम के मिजाज,बारिश और बर्फबारी के आसार

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 02:02 PM (IST)

 श्रीनगर: मौसम विभाग ने कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। विभाग के अनुसार 23 फरवरी से कश्मीर में मौसम खराब हो सकता है। जहां मैदान इलाकों में बारिश होगी वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। विभाग के 23 फरवरी से भारी बर्फबारी हो सकती है। 23 फरवरी तक बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में कहीं बर्फ गिर सकती है।


रिपोर्ट के अनुसार श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में 23 फरवरी से बर्फबारी होगी और इससे लोगों को सूखे से राहत मिलेगी। गौरतलब है कि इस बार की सर्दियों में कश्मीर में कम बर्फबारी हुई है जिससे लोगों को गर्मियों में पानी की किल्लत की चिंता सताने लगी है। विभाग ने कहा है कि मैदानी इलाकों और पहाड़ी इलाकों में जो बर्फबारी होगी उससे लोगों की चिंता कम हो सकती है। श्रीनगर में चिल्ले कलां खत्म हो गया है और अब चिल्ले बच्चा चल रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News